हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ जड़े 20 छक्के, 158 रनों की नाबाद पारी खेलकर रच दिया इतिहास

हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में 55 गेंदों में 20 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 155 रनों की पारी खेली।

By सुमित राय | Updated: March 6, 2020 14:46 IST

Open in App
ठळक मुद्देहार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ 20 छक्के जड़े और 6 चौके लगाए।इस दौरान हार्दिक पंड्या ने 39 गेंदों में शतक पूरा कर लिया।

नवी मुंबई: चोट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी में जुटे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में एक और धमाकेदार पारी खेली है और पारी में ताबड़तोड़ 20 छक्के जड़कर नाबाद 158 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया।

हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए 55 गेंदों में 20 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 155 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा कर लिया।

155 रन बनाने के साथ ही हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था, जिन्होंने 21 फरवरी 2019 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 147 रनों की पारी खेली थी।

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 23 अप्रैल 2013 को आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्के की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे।

हार्दिक पंड्या का डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के इस सीज में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने सीएसजी के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था और 39 गेंदों में 10 छक्के और 8 चौके की मदद से 105 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा हार्दिक ने उस मैच में 5 विकेट भी चटकाए थे।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याश्रेयस अय्यरक्रिकेट रिकॉर्डखेल समाचार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या