नई दिल्ली, 26 अप्रैल: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 31 मई को लॉर्ड्स में होने वाले एक चैरिटी टी20 मैच में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा होंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बुधवार को दी और कहा, 'हार्दिक और दिनेश चैरिटी मैच के लिए वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा होंगे।'
ये चैरिटी मैच 31 मई को लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज इलेवन के बीच खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की कमान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों में होगी।
इस मैच के लिए वर्ल्ड इलेवन में दुनिया के टॉप रैंकिंग वाले गेंदबाज अफगानिस्तान के राशिद खान, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम की भागीदारी भी तय हो गई है। इस मैच में भागीदारी के लिए जिन अन्य एशियाई खिलाड़ियों ने पुष्टि की है उनमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक और श्रीलंका के तिसारा परेरा शामिल हैं।
![]()
इस मैच का आयोजन पिछले साल आए तूफान में कैरेबियान द्वीप के तबाह हुए दो स्टेडियमों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मैच से एकत्रित होने वाले फंड्स का इस्तेमाल पांच बड़े मैदानों के साथ-साथ अन्य क्रिकेट सुविधाओं के पुनर्निर्माण के लिए किया जाएगा जो पिछले साल आए इरमा और मारिया तूफानों की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।
इस फंड्स ने जिन मैदानों की मदद की जाएगी उनमें एंगुलिया स्थित रोनल्ड वेबस्टर पार्क, एंटीगा स्थित सर विव रिचर्ड्स, डोमिनिका स्थित विंडसर पार्क स्टेडियम, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड स्थित एओ शिरले रिक्रिएशन ग्राउंड और सेंट मार्टिन स्थित कैरिब लुंबर बॉल पार्क शामिल हैं।