नयी दिल्ली, 24 दिसंबर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस अनुभवी ऑफ स्पिनर के एक पहलू ‘प्रदर्शन करने की भूख’ ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित किया।
बीसीसीआई के बयान में गांगुली ने कहा, ‘‘मैं हरभजन सिंह को शानदार करियर के लिये बधाई देता हूं। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना किया है लेकिन भज्जी हार मानने वालों में नहीं है। उन्होंने कई सारी बाधाओं को पार किया और कई झटकों को पीछे छोड़कर हर बार उठ खड़े हुए। मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा जिस चीज ने प्रेरित किया, वो उनकी प्रदर्शन करने की भूख थी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी ताकत उनकी हिम्मत थी। वह हमेशा ही जुनूनी रहते थे और उनके अपार आत्मविश्वास का मतलब था कि वह कभी भी चुनौती से कतराते नहीं थे। वह हमेशा ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का रखते और यह सचमुच काफी महत्वपूर्ण होता है। ’’
गांगुली ने हरभजन के आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन के बारे में कहा कि यह ऑफ स्पिनर हमेशा ‘कप्तान के लिये पसंदीदा’ रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो देखा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में उनकी पहली टेस्ट श्रृंखला बेहतरीन थी, जिसमें एक ही गेंदबाज ने अकेले दम पर श्रृंखला जीत ली। वह कप्तान के पसंदीदा थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज के तौर पर, वह डीप में क्षेत्ररक्षकों को रखना पसंद नहीं करते थे। भज्जी पूर्ण मैच विजेता रहे हैं। उसने जो हासिल किया है, उसे उस पर गर्व होना चाहिए। मैं उसे कहना चाहता हूं कि उसकी जिंदगी की नयी पारी भी इतनी ही रोमांचक होगी। ’’
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘हरभजन सिंह का टीम इंडिया के साथ करियर शानदार रहा। वह देश और विदेश में कई यादगार जीत का हिस्सा रहे हैं। वह काफी जुनूनी क्रिकेट खेलते थे। जब टीम दबाव में होती तो उनका जुझारू जज्बा और भारत के लिये प्रदर्शन करने का उत्साह हमेशा अलग रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।