हफीज को पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं

By भाषा | Updated: January 31, 2021 17:34 IST

Open in App

इस्लामाबाद, 31 जनवरी (एपी) पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए अपनी टी20 टीम में अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को जगह नहीं दी है क्योंकि वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की समय सीमा का पालन नहीं कर पाएंगे।

पीसीबी ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को तीन फरवरी तक टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शामिल होना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला 11 फरवरी से शुरू होगी।

हफीज पीसीबी के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं और अभी यूएई में टी10 लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने पीसीबी से आग्रह किया था कि उन्हें तीन फरवरी की समय सीमा के बाद लाहौर में टीम से जुड़ने की स्वीकृति दी जाए।

मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से स्थिति ऐसी है कि प्रत्येक खिलाड़ी को तीन फरवरी को जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण से जुड़ना होगा, अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो इसका मतलब है कि वह उपलब्ध नहीं है।’’

चयनकर्ताओं ने आसिफ अली को एक बार फिर टीम में वापसी का मौका दिया है। वह भी यूएई में टी10 लीग में खेल रहे हैं लेकिन वसीम ने कहा कि वह तीन फरवरी की समय सीमा से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।

चयनकर्ताओं ने हाल में खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां और तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम से बाहर कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम तीन फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। तीनों टी20 मुकाबले लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, दानिश अजीज, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, जफर गौहर, फहीम अशरफ, आमिर यमीन, अमद बट, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, मोहम्मद हसनेन, हसन अली, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या