यह देखकर खुशी कि आस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा की : गावस्कर

By भाषा | Updated: December 29, 2020 21:57 IST2020-12-29T21:57:33+5:302020-12-29T21:57:33+5:30

Glad to see Australian veterans praise Rahane's captaincy: Gavaskar | यह देखकर खुशी कि आस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा की : गावस्कर

यह देखकर खुशी कि आस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा की : गावस्कर

मेलबर्न, 29 सितंबर अपने जमाने के नामी सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की नेतृत्वक्षमता की प्रशंसा की जिनकी अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर की।

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘जिस तरह से वह (रहाणे) टीम का नेतृत्व कर रहे थे उसके लिये उनकी जो प्रशंसा हो रही थी उसको समझने के लिये आपको आस्ट्रेलियाई कमेंट्री बॉक्स के आसपास होना चाहिए और इनमें कुछ आस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल थे जो कमेंट्री बॉक्स में थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह देखकर खुशी हुई कि वे लोग उनकी नेतृत्वक्षमता के लिये तारीफ कर रहे हैं। इनमें रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, माइक हस्सी, शेन वार्न जैसे दिग्गज शामिल थे जो रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा कर रहे थे।’’

गावस्कर ने हालांकि स्पष्ट किया कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान हैं और उनके पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद उन्हें ही यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘रहाणे कार्यवाहक कप्तान हैं। एक कार्यवाहक कप्तान या एक कार्यवाहक बल्लेबाज या नयी गेंद का गेंदबाज या ऑफ स्पिनर आप तब अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और जब मुख्य खिलाड़ी की वापसी होती है तो आपको उसके लिये जगह खाली करनी होती है।’’

गावस्कर से पूछा गया कि क्या अब आस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव होगा, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर। वे इस तरह की स्थिति के आदी नहीं हैं। जब भी वे पहला टेस्ट जीत लेते हैं तब श्रृंखला जीत जाते हैं। कुछ पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 4-0 की बात कर रहे थे। अब आप जान गये हैं कि यह कैसी टीम है। यह ऐसी टीम नहीं है जो आपको खुद पर हावी होने का मौका देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app