कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 10, 2020 05:25 PM2020-11-10T17:25:25+5:302020-11-10T17:25:25+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 10 नवम्बर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘भाषा’ से मंगलवार को जारी देश-दुनिया की खबरें इस प्रकार है:-

दि11 न्यायालय अस्पताल लीड आईसीयू

कोविड-19 :आईसीयू बेड आरक्षित रखने पर रोक के खिलाफ हाईकोर्ट जाए आप सरकार: न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को आप सरकार से कहा कि वह 33 निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 80 प्रतिशत आईसीयू बेड (बिस्तर) आरक्षित करने के फैसले पर लगी रोक के खिलाफ अपनी याचिका लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में जाए।

प्रादे114 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो की मौत, 102 नए मामले

पुडुचेरी, पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 102 और मरीज सामने आए जिससे यहां मरीजों की कुल संख्या 36 हजार पर पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 102 हो गई है।

प्रादे94 उप्र वायरस नोएडा मामले

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 113 नए मरीज सामने आए, एक और मरीज की मौत

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोविड-19 से एक और मरीज की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही जिले में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया।

वि15 वायरस ब्राजील टीका

ब्राजील ने चौंकाते हुए अचानक कोविड-19 के चीनी टीके का परीक्षण रोका

साओ पाउलो, ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने ‘प्रतिकूल और गंभीर प्रभाव’ वाली घटना के मद्देनजर कोरोना वायरस के संभावित चीनी टीके ‘कोरोनावैक’ का चिकित्सकीय परीक्षण रोक दिया है।

प्रादे84 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 987 नए मामले, 13 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में करीब 110 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से नीचे है। मंगलवार को 987 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,780 हो गई।

वि17 वायरस चीन कर्मचारी

शंघाई हवाई अड्डे का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, 8000 से ज्यादा जांच

बीजिंग, चीन का वित्तीय केंद्र कहे जाने वाले शंघाई के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 186 लोगों को पृथक-वास में रखा गया और 8,000 से ज्यादा लोगों की जांच की गई।

दि9 वायरस लीड मामले

कोविड-19: भारत में एक दिन में सामने आए 38 हजार से अधिक मामले, 448 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40 हजार से कम मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85.91 लाख हो गए। वहीं करीब 80 लाख लोगों संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रादे78 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 60 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,156 हुई

आइजोल, मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 3,156 हो गई।

प्रादे76 अरूणाचल वायरस मामले

अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मामले

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 15,484 हो गए हैं।

प्रादे41 तेलंगाना वायरस मामले

कोविड-19: तेलंगाना में 1,267 नए मामले, चार लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,267 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.52 लाख हो गई। वहीं संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,385 हो गई।

प्रादे21 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 के 13 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,463 पहुंची

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 4,463 हो गई।

वि4 अमेरिका ट्रंप वायरस टीका

ट्रंप ने एफडीए और ‘फाइजर’ पर कोविड-19 टीके की घोषणा रोकने का लगाया आरोप

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और दवा कम्पनी ‘फाइजर’ पर आरोप लगाया कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले जानबूझकर कोविड-19 टीके की घोषणा नहीं की गई, क्योंकि इससे उनकी जीत हो सकती थी।

प्रादे8 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में एक दिन में कोरोना वायरस से आठ लोगों की मौत, संक्रमण के 246 नये मामले

रांची, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 905 हो गयी है, वहीं संक्रमण के 246 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,04,688 हो गयी।

खेल6 खेल भारत आस्ट्रेलिया दर्शक

भारत . आस्ट्रेलिया दिन रात के टेस्ट में होंगे 27000 दर्शक

सिडनी, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडीलेड ओवल पर होने वाले पहले दिन रात के टेस्ट में 27,000 दर्शक होंगे जो स्टेडियम की क्षमता का 50 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app