गहलोत सरकार अपने कृत्यों से खुद ही गिर जाएगी : पूनियां

By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:03 IST2020-12-17T19:03:27+5:302020-12-17T19:03:27+5:30

Gehlot government will fall by its own actions: Pooni | गहलोत सरकार अपने कृत्यों से खुद ही गिर जाएगी : पूनियां

गहलोत सरकार अपने कृत्यों से खुद ही गिर जाएगी : पूनियां

जयपुर, 17 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो साल में ही राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बन गई है और यह सरकार अपने कृत्यों से खुद ही गिर जाएगी।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर पूनियां ने कहा कि दो साल पूरे होने पर इस सरकार की इम्तिहान की कॉपी खाली है और जनता वर्ष 2023 के चुनाव में कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड दिखा देगी।

उन्होंने कहा,‘‘आमतौर पर किसी भी सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी तीन चार साल में सामने आती है लेकिन इस सरकार के खिलाफ तो दो साल में ही सत्ता विरोधी माहौल बन गया है।’’

भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने के षडयंत्र संबंधी आरोप पर पूनियां ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं।

पूनियां के कहा ,‘‘ उन्होंने ना तो सरकार गिराने की कोशिश की है और ना ही करेंगे, यह सरकार अपने कृत्यों से ही गिर जाएगी या फिर ‘हिट विकेट’ होगी।

‘हिट विकेट’ क्रिकेट से जुड़ा शब्द है, जहां बल्लेबाज अपनी ही गलती की वजह से आउट हो जाता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ कानोता में प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app