गेल की तूफानी पारी से टीम अबुधाबी की आसान जीत

By भाषा | Updated: February 4, 2021 11:34 IST2021-02-04T11:34:32+5:302021-02-04T11:34:32+5:30

Gayle's stormy innings gives team Abu Dhabi an easy win | गेल की तूफानी पारी से टीम अबुधाबी की आसान जीत

गेल की तूफानी पारी से टीम अबुधाबी की आसान जीत

अबुधाबी, चार फरवरी अपने तूफानी तेवरों के लिये मशहूर क्रिस गेल की 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में मराठा अरेबियन्स को नौ विकेट से हराया।

गेल ने अपनी पारी में नौ छक्के और छह चौके लगाये। उन्होंने केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके टी10 में सबसे तेज पचासा जड़ने के मोहम्मद शहजाद के रिकार्ड की बराबरी की। शहजाद ने 2018 में यह रिकार्ड बनाया था।

मराठा अरेबियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 97 रन ही बना पायी। गेल की तूफानी पारी से अबुधाबी ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app