गेल, स्टेन, राशिद पीएसएल ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध

By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:48 IST2021-01-05T22:48:15+5:302021-01-05T22:48:15+5:30

Gayle, Stan, Rashid available for PSL draft | गेल, स्टेन, राशिद पीएसएल ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध

गेल, स्टेन, राशिद पीएसएल ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध

कराची, पांच जनवरी पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के लिए क्रिस गेल, डेल स्टेन और राशिद खान सहित 25 विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को विदेशी खिलाड़ियों की सूची जारी की जिसमें राशिद खान, क्रिस गेल और डेल स्टेन को प्लेटिनम श्रेणी में रखा गया है।

पीसीबी ने इसी श्रेणी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी रखा है।

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि अन्य श्रेणियों में विदेशी खिलाड़ियों में शीर्ष क्रम के टी20 बल्लेबाज डेविड मालन, ड्वेन ब्रावो, क्रिस लिन, एलेक्स हेल्स, मोर्ने मोर्कल, मोहम्मद नबी, इमरान ताहिर, टॉम बैंटन और क्रिस जॉर्डन शामिल हैं। इन सभी ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app