गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपया चंदा दिया

By भाषा | Updated: January 21, 2021 16:18 IST2021-01-21T16:18:09+5:302021-01-21T16:18:09+5:30

Gautam Gambhir donated one crore rupees for construction of Ram temple | गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपया चंदा दिया

गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपया चंदा दिया

नयी दिल्ली, 21 जनवरी भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपया चंदा दिया है।

क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि यह राशि उन्होंने और उनके परिवार ने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दी है, जो सभी भारतीयों का सपना है।

पूर्वी दिल्ली से सांसद ने एक बयान में कहा, ‘‘भव्य राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना है। इसके लिए मेरे और मेरे परिवार की ओर से यह रकम एक छोटा सा योगदान है।’’

पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा ने पूरे शहर में चंदा एकत्र करने के लिए कूपन जारी किया है, जो 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये का है।

दिल्ली भाजपा महासचिव और अभियान के संयोजक कुलजीत चहल ने बताया कि इसका इस्तेमाल लोगों से चंदा एकत्र करने में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app