कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गांगुली अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: December 28, 2021 02:42 PM2021-12-28T14:42:13+5:302021-12-28T14:42:13+5:30

Ganguly hospitalized after being found corona positive | कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गांगुली अस्पताल में भर्ती

कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गांगुली अस्पताल में भर्ती

googleNewsNext

कोलकाता, 28 दिसंबर बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई गई है ।

गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे ।

वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ और एमडी डॉक्टर रूपाली बसु ने यहां जारी एक बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को 27 दिसंबर की देर शाम कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया ।’’

बयान में कहा गया ,‘‘उन्हें कल रात ही मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई और फिलहाल उनका रक्तचाप और ह्र्दयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है ।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘डॉक्टर सरोज मंडल, डॉक्टर सप्तर्षि बासु और डॉक्टर सौविक पांडा की टीम डॉक्टर देवी शेट्टी और डॉक्टर आफताब खान से सलाह लेकर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है ।’’

गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था । ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी ।

उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app