गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में पृथकवास पर रहेंगे

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:25 IST2021-12-31T17:25:19+5:302021-12-31T17:25:19+5:30

Ganguly discharged from hospital, will be in home isolation | गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में पृथकवास पर रहेंगे

गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में पृथकवास पर रहेंगे

कोलकाता, 31 दिसंबर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था और वे अगले दो सप्ताह तक घर में पृथकवास पर रहेंगे।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि यह पूर्व कप्तान चिकित्सकों की देखरेख में घर में पृथकवास पर रहेंगे और वह कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नहीं थे।

अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। उन्हें अगले एक पखवाड़े तक चिकित्सकों की निगरानी में घर में ही रहना होगा। उसके बाद आगे के उपचार पर फैसला किया जाएगा।’’

कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल की महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रूपाली बसु ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं। डॉ सप्तर्षि बसु और डॉ सौविक पांडा उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखेंगे।’’

अस्तपाल में उन्हें ‘‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’’ दी गयी थी।

गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गयी थी।

उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल के शुरू में कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app