पाकिस्तानी मूल के इस पूर्व क्रिकेटर को पाया गया कोरोना वायरस पॉजिटिव, कहा, 'जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा'

Majid Haq: पाकिस्तान मूल के स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर माजिद हक ने खुद को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने कहा है कि वह उपचार के बाद जल्द ही घर लौट सकते हैं

By भाषा | Published: March 21, 2020 09:00 AM2020-03-21T09:00:45+5:302020-03-21T09:00:45+5:30

Former Scotland spinner Majid Haq tests positive for coronavirus | पाकिस्तानी मूल के इस पूर्व क्रिकेटर को पाया गया कोरोना वायरस पॉजिटिव, कहा, 'जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा'

स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर माजिद हक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है (ICC)

googleNewsNext
Highlightsमाजिद हक स्कॉटलैंड के लिए 54 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेमाजिद ने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे, स्कॉटलैंड में कोरोना के 266 मामलों की पुष्टि

लंदन: पाकिस्तानी मूल के स्कॉटलैंड के पूर्व क्रिकेटर माजिद हक को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है लेकिन वह इससे उबर रहे हैं। स्कॉटलैंड के लिये 2006 से 2015 तक 54 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ऑफ स्पिनर हक ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

37 साल के इस खिलाड़ी का ग्लास्गो में रॉयल एलेक्सांद्रा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाये जाने के बाद आज संभवत: घर लौट सकता हूं। अस्पताल में स्टाफ और ठीक होने का संदेश भेजने वालों का शुक्रिया। जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा। ’’

स्काटलैंड में गुरुवार को 266 मामलों की पुष्टि हुई थी, जबकि गुरुवार तक यूनाइटेड किंगडम में 3269 मामलों की पुष्टि हुई थी। दुनिया भर में इस घातक वायरस से 2.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app