पीटीआई के पूर्व खेल संपादक के जगन्नाथ राव का निधन

By भाषा | Updated: April 18, 2021 23:34 IST2021-04-18T23:34:02+5:302021-04-18T23:34:02+5:30

Former PTI sports editor K Jagannath Rao dies | पीटीआई के पूर्व खेल संपादक के जगन्नाथ राव का निधन

पीटीआई के पूर्व खेल संपादक के जगन्नाथ राव का निधन

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल पीटीआई के पूर्व खेल संपादक के जगन्नाथ राव का कैंसर से छह साल तक जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 78 बरस के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है।

खेल संवाददाता होने के बावजूद राव ने 1971 में पाकिस्तानी सेना के भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने की खबर ब्रेक की थी। इसके बाद बांग्लादेश का गठन हुआ था।

राव 1964 से 2002 में सेवानिवृत्त होने तक पीटीआई के साथ रहे।

राव ने छह ओलंपिक और दो एशियाई खेलों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम का 1982-83 का पाकिस्तान का एतिहासिक दौरा कवर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app