कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर विजयकृष्णा का निधन

By भाषा | Updated: June 17, 2021 14:28 IST

Open in App

बेंगलुरू, 17 जून कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर बी विजयकृष्णा का दिल का दौरा पड़ने और विभिन्न अंगों के काम नहीं करने के कारण गुरूवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया ।

पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी । 71 वर्ष के कर्नाटक के पूर्व हरफनमौला को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली ।

अपने 15 वर्ष के कैरियर में उन्होंने 80 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 194 विकेट लिये और दो शतक समेत 2297 रन बनाये । वह सत्तर के दशक में रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की पहली खिताबी जीत का हिस्सा थे ।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा ,‘‘बतौर हरफनमौला अपने 15 साल के कैरियर में उन्होंने 80 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 2000 से अधिक रन बनाये और 194 विकेट लिये । हमने एक महान क्रिकेटर खो दिया । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या