कैब के पूर्व संयुक्त सचिव सरादिंदू पाल का निधन

By भाषा | Updated: November 4, 2020 21:17 IST2020-11-04T21:17:38+5:302020-11-04T21:17:38+5:30

Former joint secretary of CAB Saradindu Pal dies | कैब के पूर्व संयुक्त सचिव सरादिंदू पाल का निधन

कैब के पूर्व संयुक्त सचिव सरादिंदू पाल का निधन

कोलकाता, चार नवंबर बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव सरादिंदू पाल का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया ।

वह 77 वर्ष के थे । उनके परिवार में पत्नी और बेटी है ।

बीसीसीआई की वित्त समिति के पूर्व सदस्य और उनके करीबी दोस्त विश्वरूप डे ने कहा ,‘‘ वह एक साल से बीमार थे और हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे थे । कोरोना संक्रमण से उनका स्वास्थ्य बहुत गिर गया था ।’’

पाल 2005 से 2007 के बीच कैब के संयुक्त सचिव थे।

Open in app