भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह के पिता का कोरोना से निधन

By भाषा | Updated: May 12, 2021 19:31 IST2021-05-12T19:31:05+5:302021-05-12T19:31:05+5:30

Former India pacer RP Singh's father dies from Corona | भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह के पिता का कोरोना से निधन

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह के पिता का कोरोना से निधन

नयी दिल्ली, 12 मई भारत के पूर्व क्रिकेटर रूद्रप्रताप सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया ।

उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पिता शिव प्रसाद सिंह के निधन की सूचना ट्विटर पर दी ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ अपार दुख के साथ यह सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है । वह कोरोना संक्रमित थे और 12 मई को उन्होंने आखिरी सांस ली । हम आपसे उनके लिये प्रार्थना करने का अनुरोध करते है । आरआईपी पापा ।’’

आर पी सिंह ने सितंबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले भारत के लिये 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app