पहले छोड़ी हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी, अब भारत की ओर से खेलने के लिए अंशुमन रथ ने उठाया ये बड़ा कदम

दिसंबर 2017 में अंशुमन ने नाबाद 143 रन बनाकर अपने वनडे करियर का पहला शतक बना, जिसके बाद अप्रैल 2019 में उन्हें हॉन्ग कॉन्ग की कमान सौंप दी गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 30, 2019 15:11 IST2019-10-30T15:11:44+5:302019-10-30T15:11:44+5:30

Former Hong Kong cricket team skipper registers as local player for Ranji Trophy champions | पहले छोड़ी हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी, अब भारत की ओर से खेलने के लिए अंशुमन रथ ने उठाया ये बड़ा कदम

पहले छोड़ी हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी, अब भारत की ओर से खेलने के लिए अंशुमन रथ ने उठाया ये बड़ा कदम

भारतीय मूल के युवा क्रिकेटर अंशुमन रथ हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब उनका सपना टीम इंडिया की ओर से खेलने का है। अंशुमन ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी तक छोड़ दी, जिसके बाद उन्हें विदर्भ की टीम में शामिल कर लिया गया।

बता दें कि 5 नवंबर 1997 को हॉन्ग कॉन्ग में जन्मे अंशुमन के माता-पिता मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। विश्व कप-2003 को देखकर अंशुमन ने खुद क्रिकेटर बनने की ठान ली थी। नवंबर 2014 को उन्हें पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच (वनडे) खेलने का मौका मिला, जिसके बाद साल 2015 में उन्हें टी20 टीम में भी जगह मिल गई।

दिसंबर 2017 में अंशुमन ने नाबाद 143 रन बनाकर अपने वनडे करियर का पहला शतक बना, जिसके बाद अप्रैल 2019 में उन्हें हॉन्ग कॉन्ग की कमान सौंप दी गई। 2019 आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन-2 टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने 290 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया था।

अंशुमन 18 वनडे मैचों में 1 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 828 रन बना चुके हैं, जबकि 20 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 321 रन बनाए हैं। अंशुमन अब तक 19 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी झटक चुके हैं।

Open in app