पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के रहे थे सदस्य

Yashpal Sharma Dies: भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। वे 66 साल के थे।

By विनीत कुमार | Updated: July 13, 2021 11:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देयशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधनपंजाब के लुधियाना में 11 अगस्त, 1954 को हुआ था जन्म, भारत के लिए 37 टेस्ट खेले1983 वर्ल्ड कप में भी भारत को चैम्पियन बनाने में रही अहम भूमिका, सेमीफाइनल में खेली थी दमदार पारी

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। वे 66 साल के थे। मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन हार्टअटैक से हुआ है। पंजाब के रहने वाले यशपाल शर्मा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम सदस्य रहे थे।

लुधियाना में 11 अगस्त, 1954 को जन्में यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैंच और 42 वनडे खेले। टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत के लिए 59 पारियों में 1606 रन बनाए थे। इसमें 140 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए।

वहीं वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 40 पारियों में 28.48 की औसत से कुल 883 रन बनाए। इसमें 89 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। अपने वनडे करियर में उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कुछ समय तक अंपायरिंग भी की और फिर बीसीसीआई में चयनकर्ता भी रहे।

यशपाल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वहीं उन्होंने पहला इंटरनेशनल वनडे 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला।

यशपाल शर्मा: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के रहे सदस्य

भारतीय क्रिकेट टीम ने जब कपिल देव की कप्तानी में पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था, तो यशपाल शर्मा उस टीम के सदस्य थे। भारत की विश्व कप जीत में उनकी भूमिका भी अहम रही थी।

इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 89 रनों की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इस मैच में भारत को 34 रनों से जीत मिली। वहीं सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 61 रनों की पारी खेली थी और भारत की ओर से मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीता था।

यशपाल शर्मा का क्रिकेट करियर वर्ल्ड कप के बाद ढलान की ओर चला गया। 1983-84 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद वे टेस्ट टीम से बाहर हो गए और फिर वापसी नहीं कर सके। इस बीच उन्होंने कुछ वनडे मैच जरूर खेले।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमकपिल देव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या