भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले पांच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार किया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:35 IST2021-07-02T21:35:31+5:302021-07-02T21:35:31+5:30

Five Sri Lankan players refused to sign contracts ahead of series against India | भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले पांच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार किया

भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले पांच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार किया

कोलंबो, दो जुलाई श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों के बीच अनुबंध को लेकर चल रहा गतिरोध जारी है और अब उसके पांच क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पहले दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

श्रीलंकाई खिलाड़ी इस समय बिना अनुबंध के इंग्लैंड में खेल रहे हैं क्योंकि उनके ब्रिटेन जाने से पहले बोर्ड के साथ समझौता नहीं हो सका।

विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा और कासुन राजिता ब्रिटेन गयी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन 24 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रीय अनुबंध की पेशकश की गयी। इन खिलाड़ियों को 25 जून से शुरू हुए शिविर से बाहर रखा गया।

भारत के खिलाफ श्रृंखला यहा 13 जुलाई से शुरू हो रही है।

श्रीलंका बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने ‘डेली एफटी’ से कहा, ‘‘जब तक राष्ट्रीय अनुबंध का मुद्दा निपट नहीं जाता और अगर वे भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये उपलब्ध हो पायेंगे तो उन्हें दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहा गया ताकि वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जा सकें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वे दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे इसलिये उन्हें शिविर से बाहर रखा गया। वे दाम्बुला या कोलंबो में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अन्य के साथ नहीं जुड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app