रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय क्रिकेटर पृथकवास में, कोविड प्रोटोकॉल तोड़े जाने की संभावना की जांच

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:32 IST2021-01-02T18:32:45+5:302021-01-02T18:32:45+5:30

Five Indian cricketers, including Rohit Sharma, in segregation, investigate possibility of breaking Kovid protocol | रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय क्रिकेटर पृथकवास में, कोविड प्रोटोकॉल तोड़े जाने की संभावना की जांच

रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय क्रिकेटर पृथकवास में, कोविड प्रोटोकॉल तोड़े जाने की संभावना की जांच

मेलबर्न, दो जनवरी उपकप्तान रोहित शर्मा, उदीयमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को पृथकवास में रखा गया है और यह जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी । इससे पहले एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे । उस व्यक्ति ने यह भी दावा कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया । उसने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा हो गया था ।

बीसीसीआई ने पहले अपने स्तर पर जांच से इनकार किया लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाद में कहा कि मामले की संयुक्त जांच की जा रही है । इन पांचों को टीम के बाकी सदस्यों से अलग कर दिया गया है ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं हुआ है ।’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्ट्रेलिया को आज इस वीडियो पोस्ट के बारे में बताया गया जिसमें दिखाया गया है कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव और नवदीप सैनी नववर्ष के दिन मेलबर्न के इंडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे ।’’

भारत और आस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रहे हैं और तीसरा मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा ।

प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आउटडोर रेस्तरां में खाने की अनुमति है ।

मेडिकल टीमों से सलाह मशविरे के बाद ही पृथकवास प्रोटोकॉल लागू किया गया ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया और भारत की मेडिकल टीमों से सलाह के बाद इन खिलाड़ियों को एहतियातन पृथकवास में रखा गया है । ये खिलाड़ी यात्रा या अभ्यास के दौरान आस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बाकी सदस्यों से अलग रहेंगे । ’’

इन्हें हालांकि अभ्यास की अनुमति रहेगी ।

समझा जाता है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया के जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को इनडोर रेस्तरां में भोजन नहीं करने के लिये कहा गया है । इसके साथ ही उन्हें सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने के लिये कहा गया है लेकिन वे पैदल टहल सकते हैं ।

सवाल यह उठ रहा है कि क्या खिलाड़ियों के बाहर जाने के बारे में प्रशासनिक प्रबंधक या क्रिकेट परिचालन से जुड़े अधिकारी को जानकारी थी और बाहर खाने को लेकर नियमों के बारे में उन्हें बताया गया था ।

रोहित हाल ही में 14 दिन का पृथकवास खत्म करके सिडनी से यहां पहुंचे हैं ।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा था कि टीम को प्रोटोकॉल की जानकारी है और उसे तोड़ा नहीं गया है ।

अधिकारी ने कहा था ,‘‘जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है । भारतीय टीम से जुड़े हर व्यक्ति को प्रोटोकॉल की जानकारी है । आस्ट्रेलियाई मीडिया के एक हलके ने शर्मनाक हार के बाद टीम को बदनाम करने के लिये यह शिगूफा छोड़ा है ।’’

भारत ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला में वापसी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app