फोर्ट लॉडरडेल, 25 दिसंबर (एपी) अमेरिकी क्रिकेट ने कहा कि अमेरिका और आयरलैंड के बीच रविवार को होने वाला पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच अंपायरिंग टीम में से एक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रद्द कर दिया गया है ।
बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड आईसीसी के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि श्रृंखला के बाकी मैच हो सके बशर्ते यह सुरक्षित हो ।’’
इसमें कहा गया कि एक अंपायर कोरोना संक्रमित पाये गए हैं लेकिन बाकी तीन करीबी संपर्क में रहे थे लिहाजा मैच के लिये अंपायर उपलब्ध नहीं है ।
दूसरा मैच मंगलवार को और तीसरा गुरूवार को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।