टी20 क्रिकेट आज टेस्ट और वनडे से भी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुका है। पहला टी20 इंटरनेशनल आज ही के दिन 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। 17 फरवरी 2005 में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी थी।
अब तक 649 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। संयोग से 649वां टी20 मैच भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में ही खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 244 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी थी मात
क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पॉन्टिंग ने 98 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि एंड्र्यू सायमंड्स ने 32 और माइक हसी ने 31 रन की नाबाद पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के लिए काइल मिल्स ने सबसे अधिक 44 रन देकर 3 विकेट, जबकि क्रिस केर्न्स और डेरेल टफी ने एक-एक विकेट लिया था।
215 रन के लक्ष्य के जवाब में किवी टीम 20 ओवरों में 170 के स्कोर पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट स्टायरिश ने सबसे अधिक 66, ब्रैंडन मैकलम ने 36 और स्टीफन फ्लेमिंग ने 18 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल कास्प्रोविच ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे जबकि ग्लेन मैक्ग्रा ने 48 रन देकर 2 और होप्स ने एक विकेट किया था।
रिकी पॉन्टिंग को उनकी 98 रन की नाबाद पारी के लिए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था।