विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित पब पर दर्ज हुई FIR, देर रात और फिर हुआ ये, जानिए पूरा मामला

बेंगलुरु पुलिस ने एमजी रोड स्थित वन8 कम्यून पब के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। माना जा रहा है कि उनके पब में 1 बजे के बाद पार्टी चलती रही और इसका पता पुलिस को शिकायत के जरिए लगा, तब पुलिस एक्शन में आई और फिर ये घटित हो गया।

By आकाश चौरसिया | Updated: July 9, 2024 12:16 IST2024-07-09T12:04:25+5:302024-07-09T12:16:36+5:30

FIR lodged against Virat Kohli pub in Bengaluru | विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित पब पर दर्ज हुई FIR, देर रात और फिर हुआ ये, जानिए पूरा मामला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबेंगलुरु में विराट कोहली के पब पर दर्ज हुई एफआईआर पुलिस शिकायत में देर रात तक खुले रहने की बात सामने आई है मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक्शन लिया

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित विराट कोहली के पब वन8 कम्यून पर देर रात तक यानी 1:30 बजे तक पार्टी और म्यूजिक के शोर के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पब को सिर्फ रात 1 बजे तक ओपन करने की अनुमति है, अगर समय से ज्यादा खुला और पार्टी चलती है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करती है।

बेंगलुरु पुलिस ने एमजी रोड स्थित वन8 कम्यून पब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसके सह-मालिक टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली हैं। 

DCP सेंट्रल ने बताया पूरा मामला
डीसीपी सेंट्रल ने कहा, "हमने कल रात देर रात 1:30 बजे तक चलने के लिए लगभग 3-4 पब बुक किए हैं। हमें तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिलीं। पबों को केवल 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई थी, उससे आगे नहीं"।

विराट कोहली के रेस्टोरेंट, वन8 कम्यून के दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में आउटलेट हैं। बेंगलुरु का आउटलेट पिछले साल दिसंबर में खुला और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास, कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है।

वन8 कम्यून में, संरक्षक भोजन करते समय कब्बन पार्क और चिन्नास्वामी स्टेडियम के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले कोहली का बेंगलुरु के साथ एक विशेष संबंध है।

वन8 कम्यून क्यों है कोहली के लिए खास
वन8 कम्यून में संरक्षक भोजन करते समय कब्बन पार्क और चिन्नास्वामी स्टेडियम के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले कोहली का बेंगलुरु के साथ एक विशेष संबंध है।

Open in app