फिंच चोटिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ आस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे कारी

By भाषा | Updated: July 20, 2021 12:22 IST

Open in App

ब्रिजटाउन, 20 जुलाई (एपी) विकेटकीपर एलेक्स कारी वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मैच में चोटिल आरोन फिंच की जगह आस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा कि फिंच के दाहिने घुटने में शुक्रवार को पांचवें टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी ।वनडे श्रृंखला के लिये उनकी फिटनेस का आकलन प्रतिदिन आधार पर किया जा रहा है ।

कारी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स और आस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं ।

दूसरा वनडे गुरूवार को खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या