फवाद और अजहर ने पाक को संभाला

By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:50 IST

Open in App

कराची, 27 जनवरी (एपी) फवाद आलम और अजहर अली की अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 178 रन बनाये।

पाकिस्तान में पिछले 13 वर्षों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा दक्षिण अफ्रीका पहले दो सत्र में केवल दो विकेट हासिल कर पाया जबकि पहले दिन 14 विकेट गिरे थे। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 220 रन ही बना पाया था और इस तरह से पाकिस्तान अब उससे केवल 42 रन पीछे है।

अपना 84वां टेस्ट मैच खेल रहे अजहर ने 51 रन बनाने के बाद बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दिया। अजहर और फवाद ने पांचवें विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी की।

मोहम्मद रिजवान (33) ने चाय के विश्राम से ठीक पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच देने से पहले फवाद के साथ 55 रन जोड़े। फाफ डुप्लेसिस ने स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच लपका।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर में 2009 के बाद अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले फवाद 63 रन पर खेल रहे थे जबकि फहीम अशरफ को अभी खाता खोलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या