पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद बोले- हम गोरा दिख रहे हैं ब्रो, फैंस ने कर दिया जमकर ट्रोल

सरफराज अहमद ने 18 नवंबर 2007 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 116 वनडे मैचों की 90 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 2302 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 11, 2020 16:04 IST

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को आए दिन फैंस ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने एक बार फिर सरफराज की जमकर फजीहत करा दी है।

इस वीडियो में सरफराज कह रहे हैं, "हम गोरा दिख रहे हैं ब्रो"।

सरफराज अहमद ने 18 नवंबर 2007 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 116 वनडे मैचों की 90 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 2302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 41 पारियों में वह 3 फिफ्टी की मदद से 812 रन बना चुके हैं। बात अगर 49 टेस्ट मैचों की करें, तो सरफराज ने उनमें 2657 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े।

टॅग्स :सरफराज अहमदपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या