IPL 2021: 'विराट-धोनी का मैच देखना चाहते थे मेरे पापा', लेकिन कोरोना ने छीन ली जिंदगी, पिता के निधन पर छलका बेटे का दर्द

CSK vs RCB Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सभी के जिंदगी पर काफी गहरा असर छोड़ा है।

By अमित कुमार | Updated: April 25, 2021 16:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल में रविवार को महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीम आमने-सामने है।इन दोनों ही टीमों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए यह सीजन अच्छा रहा है।

CSK vs RCB Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। फैंस अक्सर ही इन दोनों टीमों के मुकाबले को लेकर उत्साहित रहते हैं। लेकिन देश में फैले कोरोना महामारी के कारण इस समय लोगों की जिंदगी काफी संघर्ष से गुजर रही है। कोरोना के कारण अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट फैंस ने अपने ट्वीट से सभी को काफी इमोशनल कर रहा है। इस शख्स ने लिखा, 'पापा कल रात हमें छोड़कर चले गए। वह रविवार को आरसीबी-सीएसके मैच को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। पता नहीं मैं अब उनके बिना क्रिकेट कैसे देखूंगा। आशा करता हूं कि मॉम के साथ वह फिर से मिलें।'

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की टीम ने दो बदलाव करते हुए चोटिल मोईन अली और लुंगी एनगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया है। बेंगलोर की टीम ने भी दो बदलाव करते हुए केन रिचर्डसन और शाहबाज नदीम की जगह डेन क्रिस्टियन और नवदीप सैनी को टीम में जगह दी है। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (डब्ल्यू / सी), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर। 

टॅग्स :आईपीएल 2021रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या