इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ने अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:51 IST2021-02-08T19:51:37+5:302021-02-08T19:51:37+5:30

England's bowling coach justified the attitude of his batsmen | इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ने अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराया

इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ने अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराया

चेन्नई, आठ फरवरी इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जोन लुईस ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय के बाद अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराते हुए कहा कि चेपॉक की पेचीदा पिच पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं था ।

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर आउट हो गई और भारत को जीत के लिये 420 रन का रिकार्ड लक्ष्य मिला । मेजबान ने एक विकेट पर 39 रन बना लिये थे।

लुईस ने कहा ,‘‘ हमारे बल्लेबाजों ने सकारात्मक खेल दिखाया । मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर स्ट्रोक्स खेलना आसान है । हमें सोमवार को जितने ओवर डालने पड़े, उससे हम संतुष्ट थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम मंगलवार को दूसरी नयी गेंद से दबाव बनाने की कोशिश करेंगे । हम खेल में अपनी स्थिति से खुश हैं ।’’

यह पूछने पर कि क्या वह इस लक्ष्य से संतुष्ट हैं , उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने सकारात्मक खेल दिखाया लेकिन तेजी से रन बनाना संभव नहीं था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहते थे लेकिन इस पिच पर संभव नहीं था । हम अपनी स्थिति से खुश है और मैच में हमारा पलड़ा भारी है ।हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और उम्मीद है कि कल जीत के मौके बनेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम काफी मजबूत स्थिति में हैं । हमें मेहनत जारी रखनी होगी और बेसिक्स पर बने रहना होगा । भारत के पास भले ही कितने दमदार बल्लेबाज हों लेकिन हम भी मैच जीतने का माद्दा रखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app