इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी सौंपी

By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:45 IST2021-03-18T18:45:54+5:302021-03-18T18:45:54+5:30

England won the toss, handed India the batting | इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी सौंपी

इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी सौंपी

अहमदाबाद, 18 मार्च इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

इंग्लैंड ने पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। इशान किशन ग्रोइन की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को लिया गया है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर राहुल चहर को अंतिम एकादश में जगह मिली है।

इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app