इंग्लैंड महिला टीम ने नौ विकेट पर 396 रन पर पारी घोषित की

By भाषा | Updated: June 17, 2021 19:09 IST

Open in App

ब्रिस्टल, 17 जून इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने गुरूवार को यहां भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन पर पारी घोषित की।

इंग्लैंड ने छह विकेट पर 296 रन से खेलना शुरू किया। उसने कैथरीन ब्रंट (08) और सोफी एक्लेस्टोन (17) के विकेट सुबह के सत्र में गंवाये। लेकिन सोफिया डंकले ने मेहमानों को हताश करना जारी रखा और वह 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।

इंग्लैंड ने बीती रात के स्कोर में 127 रन जोड़े।

डंकले और आन्य श्रबसोल (47) ने नौंवे विकेट के लिये 70 रन जोड़े।

पदार्पण कर रही ऑफ स्पिनर स्नेह राणा भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहीं जिन्होंने 131 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि दीप्ति शर्मा ने भी गेंद से प्रभावित किया और 65 रन देकर तीन विकेट झटके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या