England vs New Zealand, 3rd T20I 2023: कल निर्णायक मुकाबला, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे, फिन और ग्लेन की धांसू पारी, 74 रन से अंग्रेजों को हराया

England vs New Zealand, 3rd T20I 2023: तीसरे मैच में कीवी टीम ने शानदार पलटवार किया और 74 रन से बाजी मार ली। 5 सितबंर को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 4, 2023 14:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड को 74 रन से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की।मैन ऑफ द मैच ऐलन ने 53 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।फिलिप्स ने 34 गेंद की पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके लगाये।

England vs New Zealand, 3rd T20I 2023: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज रोमांचक हो गया है। पहले दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली थी। तीसरे मैच में कीवी टीम ने शानदार पलटवार किया और 74 रन से बाजी मार ली। 5 सितबंर को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। 

सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन (83) और ग्लेन फिलिप्स (69) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को 74 रन से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की। मैन ऑफ द मैच ऐलन ने 53 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये तो वही फिलिप्स ने 34 गेंद की पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके लगाये।

श्रृंखला की शुरुआत दोनों मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने  20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 18.3 ओवर में 128 रन पर समेट दी। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर  ने 21 गेंद में 40 रन और मोईन अली ने 16 गेंद में 26 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष किया।

लेकिन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी टूटने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी। न्यूजीलैंड के लिए चोट से वापसी करने वाले काइल जैमीसन ने 23 रन देकर और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये। टिम साउदी को दो सफलता मिली। सीरीज का आखिरी मैच पांच सितंबर को खेला जायेगा। इंग्लैंड ने इस सीरीज के पहले टी20 को सात विकेट और दूसरे टी20 को 95 रन से जीता था। 

 

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या