एरॉन फिंच (100) और डेविड वॉर्नर (53) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जेसन बेहरनडार्फ (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 7 मैचों में से 6 जीते है और 12 अंक हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड टीम के लिए आगे की राह मुश्किल है और उनको 7वें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खाते में 8 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए बुलाया था और कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 285 रन बनाए थे। 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
टीमें:
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन।