ICC World Cup 2019, ENG vs AUS: फिंच के शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड को 64 रनों से हराया

By सुमित राय | Updated: June 25, 2019 22:54 IST2019-06-25T14:03:06+5:302019-06-25T22:54:01+5:30

England vs Australia Live Score Update, live streaming, full commentary, match highlights, full scoreboard in hindi | ICC World Cup 2019, ENG vs AUS: फिंच के शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड को 64 रनों से हराया

ICC World Cup 2019, ENG vs AUS: फिंच के शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड को 64 रनों से हराया

एरॉन फिंच (100) और डेविड वॉर्नर (53) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जेसन बेहरनडार्फ (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 7 मैचों में से 6 जीते है और 12 अंक हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड टीम के लिए आगे की राह मुश्किल है और उनको 7वें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खाते में 8 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए बुलाया था और कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 285 रन बनाए थे। 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

टीमें:

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड। 

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन।

25 Jun, 19 : 10:33 PM

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराया

286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

25 Jun, 19 : 10:27 PM

जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर आउट

44वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन बेहरनडार्फ ने जोफ्रा आर्चर को आउट किया। आर्चर 4 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 43.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन।

25 Jun, 19 : 10:18 PM

क्रिस वोक्स 26 रन बनाकर आउट

42वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन बेहरनडार्फ ने क्रिस वोक्स को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को आठवीं सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने शानदार कैच लेकर वोक्स को पवेलियन भेजा, जो 34 गेंदों में दो चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। 41.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 202 रन।

25 Jun, 19 : 10:09 PM

मोईन अली 6 रन बनाकर आउट

40वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन बेहरनडार्फ ने मोईन अली को आउट किया। मोईन 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 39.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 189 रन।

25 Jun, 19 : 09:55 PM

बेन स्टोक्स 89 रन बनाकर आउट

37वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेच स्टार्क ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। स्टोक्स 115 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 37 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 177 रन।

25 Jun, 19 : 09:14 PM

जोस बटलर 25 रन बनाकर आउट

28वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने जोस बटलर को आउट किया। बटलर 27 गेंदों में दो चौके की मदद से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 27.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 124 रन।

25 Jun, 19 : 09:11 PM

बेन स्टोक्स का अर्धशतक

बेन स्टोक्स ने 75 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह इस वर्ल्ड कप में स्टोक्स का लगातार दूसरा अर्धशतक है।

25 Jun, 19 : 08:16 PM

जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर आउट

14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेसन बेहरनडार्फ ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो 39 गेंदों में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 53 रन।

25 Jun, 19 : 07:35 PM

इयोन मोर्गन 4 रन बनाकर आउट

छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिशेल स्टार्क ने इयोन मोर्गन को आउट किया। मोर्गन 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 26 रन।

25 Jun, 19 : 07:24 PM

जो रूट 8 रन बनाकर आउट

चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने जो रूट को आउट किया। रूट 9 गेंदों में दो चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 15 रन।

25 Jun, 19 : 07:11 PM

जेम्स विंस खाता भी नहीं खोल पाए

पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन बेहरनडार्फ ने जेम्स विंस को आउट किया। विंस खाता भी नहीं खोल पाए। 

25 Jun, 19 : 07:10 PM

जेम्स विंस-जॉनी बेयरस्टो ने शुरू की पारी

इंग्लैंड की ओर से जेम्स विंस और जॉनी बेयरस्टो ने शुरू की पारी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडार्फ ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

25 Jun, 19 : 06:36 PM

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 286 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 285 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंत में एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों में नाबाद 38 और मिशेल स्टार्क ने 6 गेंदों में नाबाद 4 रनों की पारी खेली।

25 Jun, 19 : 06:22 PM

पैंट कमिंस एक रन बनाकर आउट

48वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स ने पैट कमिंस को आउट किया। पैट कमिंस 4 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 47.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 259 रन।

25 Jun, 19 : 06:14 PM

स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर आउट

46वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्मिथ 34 गेंदों में 5 चौके की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 45.4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 250 रन।

25 Jun, 19 : 06:06 PM

मार्कस स्टोइनिस 8 रन बनाकर आउट

42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस रन आउट हुए। स्टोइनिस 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 41.5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन।

25 Jun, 19 : 05:28 PM

डेविड वॉर्नर 100 रन बनाकर आउट

36वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने एरॉन फिंच को आउट किया। फिंच 116 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 35.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन।

25 Jun, 19 : 05:26 PM

एरॉन फिंच ने पूरा किया शतक

एरॉन फिंच ने 114 गेंदों में शतक पूरा किया।

25 Jun, 19 : 05:09 PM

उस्मान ख्वाजा 23 रन बनाकर आउट

33वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। ख्वाजा 29 गेंदों में एक चौके की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 32.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 173 रन।

25 Jun, 19 : 04:38 PM

डेविड वॉर्नर 53 रन बनाकर आउट

23वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली ने डेविड वॉर्नर को आउट किया। वॉर्नर 61 गेंदों में 6 चौके की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 22.4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 123 रन।

25 Jun, 19 : 04:26 PM

डेविड वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर 52 गेंदों में वनडे करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया।

25 Jun, 19 : 04:25 PM

एरॉन फिंच ने 25वां अर्धशतक पूरा किया

एरॉन फिंच ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर 61 गेंदों में वनडे करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। फिंच का इस वर्ल्ड कप में यह चौथा अर्धशतक है।

25 Jun, 19 : 04:17 PM

एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई शानदार शुरुआत

17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 90 रन। क्रीज पर एरॉन फिंच (37) और डेविड वॉर्नर (48) मौजूद।

25 Jun, 19 : 03:26 PM

ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन। क्रीज पर एरॉन फिंच (18) और डेविड वॉर्नर (6) मौजूद।

25 Jun, 19 : 03:02 PM

एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर ने शुरू की पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पारी शुरू की। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

25 Jun, 19 : 02:50 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड। 

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन।

25 Jun, 19 : 02:48 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव

इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं ऑस्टेलियाई टीम दो बदलाव के सात उतरी है। नाथन कूल्टर नाइल और एडम जम्पा की जगह टीम में जेसन बेहरनडार्फ और नाथन लायन को मौका दिया गया है।

25 Jun, 19 : 02:33 PM

इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है।

Open in app