ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: मोर्गन की विस्फोटक पारी, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से धोया

ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 397 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में 17 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 148 रन कूट दिए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 18, 2019 22:48 IST

Open in App

इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच 18 जून को विश्व कप-2019 का 24वां मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 150 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 397 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 8 विकेट खोकर 247 रन ही बना सका।

मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेम्स विन्स और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। विन्स 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 90 रन की पारी खेली। इंग्लैंड 164 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा चुका था। इसके बाद जो रूट ने इयोन मोर्गन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी हुई। जो रूट ने 82 गेंदों में 88 रन बनाए, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में 17 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 148 रन कूट दिए।

इन खिलाड़ियों के आउट होते ही इंग्लैंड ने अपने दो विकेट जल्द गंवा दिए, लेकिन मोईन अली ने 9 गेंदों में नाबाद 31 रन बना इंग्लैंड को 397 के स्कोर तक ला दिया। इंग्लैंड की पारी में कुल 25 छक्के लगे। विपक्षी टीम की ओर से दवालत जादरान और गुलबदीन नाइब को 3-3 विकेट मिले। वहीं राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन पिटवा दिए, लेकिन कोई भी शिकार नहीं कर सके।

टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज नूर अली जादरान बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद गुलबदीन नाइब (37) ने रहमत शाह के साथ 48 रन जोड़ टीम को संभालने की कोशिश की। रहमत शाह ने 46 रन बनाए। वहीं हमशतुल्लाह शाहिदी ने 76, जबकि असगर अफगानि ने 44 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान का पांचवां विकेट 210 पर गिरा और यहां से विकेटों का पतझड़ लग गया।

यहां से जीत सिर्फ 37 रन ही जोड़ सकी और अफगानिस्तान मैच को बड़े अंतर से हार गया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर-आदिल राशिद को 3-3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा मार्क वुड ने 2 शिकार किए।

टीमें:

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

अफगानिस्तान: रहमत शाह, नूर अली जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दवालत ज़ादरान।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या