इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचः रोहित शर्मा बोले-भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है, कोविड-19 के कारण पांचवां मैच रद्द

रोहित शर्मा के लिए वह दौरा सफल रहा था और वह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद सीरीज में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2021 15:35 IST2021-10-04T15:33:50+5:302021-10-04T15:35:32+5:30

England Test match Rohit Sharma India won five-match series 2-1 due to covid-19 fifth match canceled | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचः रोहित शर्मा बोले-भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है, कोविड-19 के कारण पांचवां मैच रद्द

दौरे से मिले आत्मविश्वास को भविष्य के दौरों पर भी जारी रखना चाहता हूं।

Highlights चार मैचों में 52.57 के औसत के 368 रन बनाए।सलामी बल्लेबाज के रूप में विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा।भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है।

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट कोविड-19 से जुड़े मामलों के कारण रद्द होने के बाद भले ही सीरीज के आधिकारिक नतीजे को लेकर अभी भ्रम बना हो लेकिन स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी नजर में भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है।

 

 

इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें और उनके करीबी संपर्क माने गए मुख्य फिजियो नितिन पटेल, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को पृथकवास पर भेजा गया। पटेल की गैरमौजूदगी में सहायक फिजियो योगेश परमार ने टीम की जिम्मेदारी संभाली लेकिन बाद में वह भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को रद्द कर दिया गया। मैच जब रद्द हुआ तब भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया है कि इस मैच को भारत द्वारा गंवाया हुआ घोषित किया जाए और श्रृंखला का नतीजा 2-2 से बराबर हो। भारत हालांकि इस मैच को अगले साल के इंग्लैंड दौरे के दौरान खेलने को तैयार है।

रोहित ने जब इस सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी ‘एडीडास’ की आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आधिकारिक रूप से क्या फैसला रहेगा लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया और मेरी नजर में हमने 2-1 से सीरीज जीती है।’’

रोहित के लिए वह दौरा सफल रहा था और वह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद सीरीज में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार मैचों में 52.57 के औसत के 368 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज के रूप में विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा।

उन्होंने इसके अलावा दो और अर्धशतक जड़े। रोहित ने इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन के संदर्भ में कहा, ‘‘निजी तौर पर यह दौरा मेरे लिए अच्छा रहा और मैं इस दौरे से मिले आत्मविश्वास को भविष्य के दौरों पर भी जारी रखना चाहता हूं।’’

Open in app