बारिश के कारण इंग्लैंड-श्रीलंका वनडे रद्द

By भाषा | Updated: July 4, 2021 21:25 IST2021-07-04T21:25:09+5:302021-07-04T21:25:09+5:30

England-Sri Lanka ODI canceled due to rain | बारिश के कारण इंग्लैंड-श्रीलंका वनडे रद्द

बारिश के कारण इंग्लैंड-श्रीलंका वनडे रद्द

ब्रिस्टल, चार जुलाई टॉम कुरेन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 166 रन पर समेट दिया लेकिन इसके बाद लगातार बारिश के कारण मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

इस मैच के रद्द होने के साथ इंग्लैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद एक दिवसीय श्रृंखला में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया। मेजबान टीम ने टी20 श्रृंखला 3-0 जबकि एक दिवसीय श्रृंखला 2-0 से जीती।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कुरेन (35 रन पर चार विकेट), क्रिस वोक्स (28 रन पर दो विकेट) तथा डेविड विली (36 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम को 41.1 ओवर में ही समेट दिया।

श्रीलंका की ओर से सिर्फ दासुन शनाका ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिन्होंने 65 गेंद में दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ वानिंदु हसारंगा (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए।

श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद हालांकि बारिश शुरू हो गई जो लगातार चलती रही जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।

श्रीलंका की टीम अब स्वदेश में भारत के खिलाफ तीन एक दिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी जबकि इंग्लैंड आठ जुलाई से एक दिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तान की मेजबानी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app