IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया है। विकेटकीपर ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स, टॉम करेन और मोईन अली को अपनी अंतिम एकादश में रखा है। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले पिछले 5 मैच का रिकॉर्ड 100 फीसद जीत का रहा है। भारतीय जमीन पर खेले पिछले 5 मुकाबलों में टीम इंडिया ने हर बार इंग्लैंड को हराया है। दोनों देश अब तक वनडे में 100 बार आमने सामने हुए हैं, जिसमें भारत ने 53 मैच जीते हैं तो वहीं इंग्लैंड ने 42 मैच जीते हैं।
प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम:रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।