इंग्लैंड बड़ी हार की कगार पर , 91 रन पर छह विकेट

By भाषा | Updated: March 6, 2021 14:22 IST2021-03-06T14:22:28+5:302021-03-06T14:22:28+5:30

England on the verge of a big defeat, six wickets for 91 runs | इंग्लैंड बड़ी हार की कगार पर , 91 रन पर छह विकेट

इंग्लैंड बड़ी हार की कगार पर , 91 रन पर छह विकेट

अहमदाबाद, छह मार्च भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ही इंग्लैंड ने चाय ब्रेक तक दूसरी पारी के छह विकेट 91 रन पर गंवा दिये और अब उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है ।

भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर फिरकी का जाल बुनकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उसमें फांस लिया । दोनों ने तीन तीन विकेट लिये और चार बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके ।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ली थी । इंग्लैंड अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 69 रन पीछे है । डैन लॉरेंस 19 और बेन फोक्स छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app