इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला को सशर्त स्वीकृति दी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:58 IST2021-10-08T22:58:09+5:302021-10-08T22:58:09+5:30

England gives conditional approval to Ashes series | इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला को सशर्त स्वीकृति दी

इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला को सशर्त स्वीकृति दी

लंदन, आठ अक्टूबर (एपी) इंग्लैंड क्रिकेट के अधिकारियों ने सर्दियों में होने वाले आस्ट्रेलिया के एशेज दौरे को हरी झंडी दे दी है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)ने बयान जारी करके आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाली श्रृंखला का रास्ता साफ किया।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिछले हफ्ते पुष्टि करने से इनकार किया था कि वह आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं। आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने हालांकि सुझाव दिया था कि रूट आएं या नहीं, एशेज श्रृंखला होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app