इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन

विलिस ने इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए। 1981 में हेडिंग्ले में खेले गए एशेज के मैच में उन्होंने 43 रन देकर 8 विकेट लिए और इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

By भाषा | Published: December 4, 2019 10:40 PM2019-12-04T22:40:36+5:302019-12-04T22:40:36+5:30

england former captain and fast bowler bob willis dies from cancer | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को थायराइड कैंसर से निधन हो गयाविलिस को 1981 के एशेज सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा।

 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आक्रामक तेज गेंदबाज बॉब विलिस का 70 बरस की उम्र में निधन हो गया । उनके परिवार ने यह जानकारी दी ।

विलिस 1982 से 1984 के बीच इंग्लैंड के कप्तान रहे जिन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले । उन्होंने 1981 में एशेज में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन देकर आठ विकेट लिये थे ।

विलिस परिवार ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमारे प्रिय बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे । वह एक आदर्श पति, पिता, भाई और दादा थे । उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को प्रभावित किया । हमें उनकी कमी बहुत खलेगी ।’’ 

Open in app