लंदन, एक जनवरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी सदस्य कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को श्रीलंका रवाना होंगे।
श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की टीम 14 जनवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेगी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों का जांच के लिए 30 दिसंबर को नमूना लिया गया था।
‘स्काई स्पोर्ट्स’ के मुताबिक श्रीलंका पहुंचने के बाद पूरा दल 10 दिनों के लिए हंबनटोटा में जैव रूप से सुरक्षित माहौल में रहेगा।
इंग्लैंड को गॉले में पहला टेस्ट 14 से 18 जनवरी जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी तक खेलना है।
इस श्रृंखला को पिछले साल मार्च में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।