‘अनमोल’ आईपीएल से इंग्लैंड को काफी फायदा मिला : मोर्गन

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:44 IST2021-03-11T19:44:43+5:302021-03-11T19:44:43+5:30

England benefited a lot from 'Anmol' IPL: Morgan | ‘अनमोल’ आईपीएल से इंग्लैंड को काफी फायदा मिला : मोर्गन

‘अनमोल’ आईपीएल से इंग्लैंड को काफी फायदा मिला : मोर्गन

अहमदाबाद, 11 मार्च इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरूवार को कहा कि आईपीएल खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है और इस ‘अनमोल अनुभव’ का उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में लाभ मिलेगा ।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिये अक्सर मौजूदा क्रिकेटरों की आलोचना करते हैं ।

मोर्गन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें आईपीएल से काफी फायदा मिला है और हम इसके लिये शुक्रगुजार हैं । इससे 2019 विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के खेल में सुधार में काफी मदद मिली ।’’

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी ।

पहले मैच से पूर्व मोर्गन ने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप आसपास ही है और उम्मीद है कि हम दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में भाग लेते रहेंगे । हमें इससे अनुभव और आत्मविश्वास मिलता है ।’’

उन्होंने कहा कि निजी तौर पर उन्होंने आईपीएल में खेलकर काफी कुछ सीखा है ।

मोर्गन ने कहा ,‘‘ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है । आईपीएल में पहले कुछ साल का जो अनुभव था, मैने वैसा कभी महसूस नहीं किया । मैने इतने साल में बहुत कुछ सीखा ।’’

टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर में होना है जबकि आईपीएल का अगला सत्र नौ अप्रैल से खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app