पहले मैच से पूर्व नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठेंगे इंग्लैंड ओर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

By भाषा | Updated: October 22, 2021 22:35 IST2021-10-22T22:35:34+5:302021-10-22T22:35:34+5:30

England and West Indies cricketers will kneel against racism before the first match | पहले मैच से पूर्व नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठेंगे इंग्लैंड ओर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

पहले मैच से पूर्व नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठेंगे इंग्लैंड ओर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

दुबई, 22 अक्टूबर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर टी20 विश्व कप में शनिवार को अपने पहले मैच से पूर्व नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के लिये घुटने के बल बैठेंगे ।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल घरेलू श्रृंखला में भी ‘ ब्लैक लााइव्स मैटर’ अभियान को समर्थन दिया था ।

यह पूछने पर कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ही इंग्लैंड ने ऐसा करने का फैसला क्यो किया, कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि खिलाड़ी इस आंदोलन के साथ हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम कल वेस्टइंडीज के साथ नस्लवाद के खिलाफ अभियान को समर्थन देंगे । हमारा मानना रहा है कि हमें स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर बदलाव लाने की इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा,‘‘ अगर हम हर मैच से पहले ऐसा कर पाते तो जरूर करते । हमें खुशी है कि कल ऐसा करने का मौका मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app