बारिश के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टेस्ट में तीसरे दिन का खेल धुला

By भाषा | Updated: June 4, 2021 22:34 IST

Open in App

लंदन, चार जून (एपी) बारिश के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को कोई खेल नहीं हो सका जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढता नजर आ रहा है ।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 59 और कप्तान जो रूट 42 रन बनाकर खेल रहे है । कल का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दो विकेट पर 111 रन बना लिये थे ।

न्यूजीलैंड के पहली पारी के 378 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद बर्न्स और रूट ने पारी को संभाला ।

शनिवार को मौसम साफ रहने पर कुल 98 ओवर फेंके जा सकते हैं । आठ अतिरिक्त ओवर जोड़े जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या