भारत और इंग्लैंड को झटका, मैच शुल्क का 40 प्रतिशत जुर्माना, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक काटे

IND vs ENG: आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने जुर्माना लगाया। भारत के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कैप्टन जो रूट ने गलती स्वीकार की है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2021 14:15 IST

Open in App
ठळक मुद्दे पहला टेस्ट मैच ड्रा हुआ था।एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा।पांचवें दिन बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं फेंकी गई थी।

IND vs ENG: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नॉटिघम में पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिये भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों पर मैच शुल्क का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उनके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक भी काट दिये हैं।

इन दोनों टीमों ने नियत समय में दो-दो ओवर कम किये थे जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन पर यह जुर्माना लगाया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।

इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये तय किये गये नियमों के अनुसार नियत समय में एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा। आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार की है।

उन्होंने जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। मैदानी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड केटेलबोरोग, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिलन्स ने ये आरोप लगाये थे। बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रा समाप्त हुआ था। 

टॅग्स :बीसीसीआईइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजो रूटविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या