ENG vs IND 2nd Test: 39 बरस के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, लार्ड्स में पांच विकेट चटकाने वाले सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज

ENG vs IND 2nd Test: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले विकेट के लिए 44वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2021 21:27 IST2021-08-14T21:26:39+5:302021-08-14T21:27:37+5:30

ENG vs IND 2nd Test 39-yearold James Anderson oldest fast bowler take five wickets at Lord's | ENG vs IND 2nd Test: 39 बरस के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, लार्ड्स में पांच विकेट चटकाने वाले सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज

1951 से लार्ड्स पर पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज हैं।

Highlightsतीन विकेट पर 276 रन बनाने वाला भारत 364 रन पर आउट हो गया।लार्ड्स पर सातवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाया।एंडरसन ने लार्ड्स पर भारत के खिलाफ चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान लार्ड्स पर सातवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने के बाद कहा कि वह इस एतिहासिक मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

लार्ड्स पर 18 साल पहले जिंबाब्वे के खिलाफ पांच विकेट के साथ टेस्ट पदार्पण करने वाले एंडरसन ने करियर में 31वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। अपना 164वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लार्ड्स को लेकर कुछ विशेष है, निश्चित तौर पर मेरे लिए ऐसा है। मुझे यहां खेलना पसंद है। ऐसा लगता है कि यहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं।’’

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले विकेट के लिए 44वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। पहले दिन एंडरसन ने रोहित शर्मा (83) को आउट करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई और फिर चेतेश्वर पुजारा (9) को भी पवेलियन भेजा। दूसरे दिन एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे (1), इशांत शर्मा (8) और जसप्रीत बुमराह (0) की पारियों का अंत किया जिससे पहले दिन के खेल के बाद तीन विकेट पर 276 रन बनाने वाला भारत 364 रन पर आउट हो गया।

एंडरसन ने लार्ड्स पर भारत के खिलाफ चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। वह 1951 से लार्ड्स पर पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन 39 बरस के हो गए हैं लेकिन इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि उन्हें अपने ‘पसंदीदा स्थल’ पर दोबारा खेलने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ मौकों पर मैं जब भी यहां खेला तो आप लोगों ने सोचा होगा कि क्या मैं आखिरी बार यहां खेल रहा हूं? उम्मीद करता हूं कि यहां मैं आखिरी बार नहीं खेला या यहां के आनर्स बोर्ड पर आखिरी बार अपना नाम नहीं लिखवाया।’’

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबले (11) और टीम में वापसी कर रहे हसीब हमीद (00) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर 15 ओवर के भीतर दो विकेट पर 23 रन हो गया।

Open in app