ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे, शेयर किया वीडियो, देखें

ENG vs AUS: इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2021 22:19 IST2021-12-30T22:18:17+5:302021-12-30T22:19:28+5:30

ENG vs AUS, Steve Smith Australia's star batsman trapped lift an hour shared the video watch | ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे, शेयर किया वीडियो, देखें

वह निश्चित रूप से एक अनुभव था। वे 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा।

Highlightsलगभग एक घंटा बिताने के लिये मजबूर होना पड़ा।चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा।14 जनवरी से होबार्ट में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट तक वापसी की उम्मीद है।

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गुरुवार को मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गये जहां उन्हें लगभग एक घंटा बिताने के लिये मजबूर होना पड़ा।

इस दौरान स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके। लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी दी। तब वह होटल में तकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे।

स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अपनी मंजिल पर हूं। मैं यहां पर खड़ा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं। ’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है। मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है। मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस (लाबुशेन) इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है।’’

स्मिथ ने आगे लिखा, ‘‘मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही।’’ तकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्मिथ बाहर निकले तो आस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। स्मिथ ने कहा, ‘‘सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं। आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया। वह निश्चित रूप से एक अनुभव था। वे 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा।’’ 

Open in app