बांदा (उप्र), पांच नवंबर उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ले में शुक्रवार को बच्चों के मामूली विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दो महिलाओं के ऊपर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने घायलों अस्पताल में भर्ती करवाकर जांच शुरू कर दी।
नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बांदा शहर के कैलाशपुरी मुहल्ले में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद आशुतोष त्रिपाठी उर्फ गुल्ली (60) ने मकान के दरवाजे के बाहर बैठी दो महिलाओं के ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिससे वे जख्मी हो गईं।
उन्होंने बताया कि जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
सीओ ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि जख्मी दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं।
सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और आरोपी आशुतोष त्रिपाठी की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।