एहसान अली पाकिस्तान के घरेलू कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बनें

By भाषा | Updated: November 13, 2021 21:40 IST

Open in App

कराची 13 नवंबर पाकिस्तान की टीम से बाहर किये गये युवा बल्लेबाज एहसान अली देश के शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले देश के नौवें बल्लेबाज बन गये।

अली ने बांग्लादेश दौरे पर पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके बाद हालांकि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

घरेलू क्रिकेट में सिंध टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने सेन्ट्रल पंजाब के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में दिन-रात्रि मैच में 385 गेंद में नाबाद 303 रन की पारी खेली।

गुलाबी गेंद से खेला गया यह मैच ड्रॉ छूटा।

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हनीफ मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 1958-59 में  कराची के लिए 499 रन बनाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या